All ignited Minds are welcome here...!!!

Please come and Support us in Making this world a better place to live.

Tuesday, May 1, 2018

CYBER SECURITY TIPS in HINDI

ये पोस्ट मेरी टुकड़ों में लिखी गई जानकारी का संग्रह है यदि पढ़ने वाले के कुछ काम आ जाये तो मेरी मेहनत सफल हो जाएगी, यह लेख निरंतर अपडेट किया जायेगा।क्योंकि बातें टुकड़ों में ही ध्यान आती है।

एक विनम्र निवेदन 


* कृपया फेसबुक पर अपनी पोस्ट स्वयं लिखकर पोस्ट करें। कापी पेस्ट न करें।आपके व्यस्त रहने से मुझे कोई शिकायत नहीं है। भगवान की कसम।यह जानकारी नीलाम्बर द्वारा बांटी जा रही है ।खुद टाइप करके।

* किसी भी तिसरे दल (थर्ड पार्टी) द्वारा बनाये गये एप या वेबसाइट का प्रयोग स्वयं सावधानी से करें एवं किसी अन्य से शेयर न करें न ही किसी को टैग करें।अपनी जानकारी थर्ड पार्टी को देना खतरनाक साबित हो रहा है। आपकी किसी भी सहमति का अर्थ आपका डाटा बेस शेयर करना है इसे समझ लें।डाटा बेस मतलब फेसबुक पर आपकी लगभग सारी जानकारी एवं आपसे जुडे लोगों की जानकारी जैसे आपकी फोटो, अपडेट, पोस्ट, जन्म तिथि, पता, इत्यादि। ध्यान दें इनमें से कुछ जानकारी से ही नया सिम लिया जा सकता है बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकता है।{ यह जानकारी नीलाम्बर द्वारा बांटी जा रही है- बीच -बीच में यह लाइन लिखी मिले तो देख लें कापी पेस्ट है या बांटने वाले ने खुद मेहनत की है, कुछ मात्राएं जानबूझकर गलत हैं}
दोस्ती विश्वास पर आधारित होती है कृपया विश्वास भंग न करें।
* आप पिछले जनम में कुकुर थे या मनुष्य इस बात को जानने से क्या होगा । इस जनम में मनुष्य बनने का प्रयास करें। इस दुनिया में बहुत से लोगों का चेहरा आपस में मिलता जुलता है परन्तु यकीन किजिये आपसे सुन्दर और स्मार्ट कोई नहीं है। भविष्यवाणी करने वाले की कसम।

* किसी दूसरे के बनाये फेसबुक पेज को लाइक करने से पहले क्या आप उसके निर्माता को वेरिफाइ करते हैं या उस पेज के बारे में जानकारी जुटाते हैं।यदि नहीं तो आप खतरे में हैं।

* किसी भी चुनाव के बारे में चर्चा करते समय कृपया ध्यान रखें यह आपके जीवन मरण का प्रशन नहीं है। कोई व्यक्ति चमत्कारी नहीं है जैसा कि कुछ लोग दावा करते हैं कोई तारणहार नहीं हैं, कोई पूरी तरह बेवकूफ नहीं हैं, ULTIMATE जैसी कोई चिज नहीं होती।

* कृपया अपने स्मार्ट फोन पर एप डाउनलोड करने में सावधानी रखें, याद रखें आपका फोन स्मार्ट है, आप उसकी टक्कर में स्मार्ट हैं या नहीं स्वयं को परख लें।स्मार्ट का एक अर्थ चालू भी होता है, चालू लोग कैसे होते हैं आपको पता है। आंग्ल भाषा से नफरत न करें क्योंकि अधिकांश ठगी के संदेश उसी भाषा में होते हैं। 

* कृपया अनजाने लिंक शेयर न करें। क्योंकि क्लिक करते ही ये सामने वाले का नुकसान कार सकते हैं।
* खुद भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

* ध्यान दें youtube ki link youtu.be, you.tube.***, yo.utbe*com, जैसी नही हो सकती।
* ये लिंक डाटा चोरी करने वाले third Party की वेब साइट से पैदा किये जाते हैं, जैसे ही आप इन पर क्लिक करेंगें ये आपके/ अर्थात आपके कंप्यूटर की सारी जानकारी जैसे की IP, mac number, mobile number, email id , other browser information , browsing history etc. ले जाकर third party के सर्वर में जमा करते हैं फिर आपको उस साइट पर ले जाते हैं जहाँ का ये लिंक है।
* अगर आखरी पांइट समझ में नहीं आया तो समझ लें आप अपना बहुत कुछ बांट चुके हैं। यह जानकारी नीलाम्बर द्वारा बांटी जा रही है।

https://cscagim.blogspot.in/…/cyber-security-tips-in-hindi.… 
लिंक के बारे में मैंने पार्ट-3 में बताया था उसे एक उदाहरण से समझाना चाहता हूँ ऊपर लिखा लिंक मेरे SCIENCE BLOG का है, इसमें वेबसाइट/या ब्लाग का पता पहले होता है https://cscagim.blogspot.in/ 
फिर वर्ष /2018/ 
फिर पोस्ट संख्या /05/ 
फिर पोस्ट का शिर्षक /cyber-security-tips-in-hindi/ 
उसके बाद (.)से अलग करके html [यह सामान्यत: पेज जिस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में लिखी गई है उसका द्योतक होता है]
उम्मीद है यह विवरण तथ्यों को समझने में सहायक होगा ।
(स्मार्ट फोन की permission SETTING)
* कृपया अपने स्मार्ट फोन की परमिशन की जाँच करें कि किन-किन एप्स को आपने किस काम की अनुमति दी है।अनुमति/permission को पुन: सेट कर लें अपनी सुरक्षा जरुरतों के हिसाब से।
* जिन एप्स का इस्तेमाल पिछले 6 माह या अधिक समय से नहीं किया है और उन्हें आपने डाउनलोड किया है,,, सोच कर देखें क्या वास्तव में आपको उनकी जरुरत हैं ,,,
UNINSTALL सुविधा का इस्तेमाल करें। अनावश्यक के एप्स आपकी डाटा सुरक्षा से समझौता करते हैं।