All ignited Minds are welcome here...!!!

Please come and Support us in Making this world a better place to live.

Monday, December 28, 2009

17वी बाल विज्ञान कांग्रेस शुरु



अहमदाबाद (news)उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गुजरात के अहमदाबाद में आज 17वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया।पांच दिवसीय इस कांग्रेस में दक्षिण एशियाई क्षेत्नीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लगभग 100 बच्चों सहित 800 बच्चे भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि 17वीं कांग्रेस का विषय प्लेनेट अर्थ अवर होम एक्सप्लोर केयर एंड शेयर वर्तमान परिपेक्ष्य में एकदम सही है१ उन्होंने कहा कि भारत वैज्ञानिक अनुसंधानों में मित्न राष्ट्रो से काफी पीछे है और बाल वैज्ञानिक इस दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती कमला ने की१ उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवा वैज्ञानिकों की जिज्ञासाओं को शांत करने और समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्नी नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान ढूंढने की दिशा में विशेष प्रयास करना चाहिए। प्रसिद्ध वैज्ञानिक और समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो यशपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि उनमें विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ सके। गुजरात को पहली बार इस कांग्रेस की मेजबानी मिली है।


No comments: