All ignited Minds are welcome here...!!!

Please come and Support us in Making this world a better place to live.

Sunday, November 22, 2009

Major Viplav Tripathi with the junior scientists



मेजर विप्लव पहुँचे चिल्ड्रन्स साइन्स क्लब
सेना को लेकर लोगों में सकारात्मक सोच आवश्यक : मेजर विप्लव

रायगढ़ । सेना को लेकर लोगों में बनी सोच को सकारात्मक बनाना बहुत जरूरी है जिससे सैनिकों का मनोबल बना रहे। शहर में आज भी कई लोग सियाचिन जो कि हिमालय का एक ग्लेसियर है उसे मेट्रो शहर समझते हैं। सेना उसके कार्यक्षेत्र और उसके काम करने के तरीकों के बारे में लोगों तक सही बातें पहुंचना जरूरी हैं। इससे कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा की कमान संभाल रहे सैनिकों को मानसिक रूप से संबल मिलेगा। यह विचार व्यक्त किये मेजर विप्लव त्रिपाठी ने जब वह चिल्ड्रन्स साइंस क्लब के बच्चों से रूबरू हो रहे थे। बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने को समर्पित चिल्ड्रन्स साइन्स क्लब के बच्चों को जब पता चला कि भारतीय सेना में मेजर के पद पर पदस्थ शहर के ही विप्लव त्रिपाठी अपने घर आये हुए हैं तब उन्होंने उनसे मिलने के लिए रविवार को एक बैठक आयोजित की। अपने बीच सेना के मेजर को पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित थे। उन्होंने उनसे सेना को लेकर कई सवाल पूछे जैसे कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना क्या होती है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद क्यों है, और सेना उनसे निपटने के लिए किस तरह कार्यवाही करती है। बच्चों के सवालों के जवाब देने के बाद मेजर विप्लव ने उन्हें सेना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में किस तरह अधिकारियों की भर्ती होती है और सेना किस तरह देश की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए डटी रहती है। उन्होंने सैनिक स्कूलों में बच्चों को किस तरह से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कराया जाता है उसकी भी जानकारी दी। बच्चों से अनौपचारिक माहौल में मिले विप्लव त्रिपाठी ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बच्चों को बताया कि वह भी कभी कार्मेल कान्वेंट में पांचवी कक्षा तक पढ़े थे। उसके बाद उनका चयन रींवा सैनिक स्कूल के लिए हो गया था। उन्होंने अपने एनडीए खडग़वासला के किस्से भी बच्चों को सुनाए। उन्होंने कहा कि हर किसी को सेना में आकर देश सेवा का मौका नहीं मिलता। देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो एक बार सेना में जाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। सेना में चयन न होने पर वैकल्पिक कैरियर के लिए भी उन्हें तैयार रहना चाहिए। उन्होंने क्लब की बालिका सदस्यों के भारतीय सेना में महिला इंफैंट्री के बारे में पूछे जाने पर बताया कि दुनिया में सिर्फ इजरायल के पास ही महिला इंफैंट्री है। भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारी के पदों पर महिला अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इस बैठक में क्लब के अभिषेक, अनिमेष, सोमेश, बिपुल, मनु, रूचि, निधि और उर्वशी उपस्थित थे। क्लब के समन्वयक नीलाम्बर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेजर विप्लव के साथ हुई इस मुलाकात से बच्चों को बहुत कुछ सिखने को मिला और क्लब के बाल वैज्ञानिकों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे वैज्ञानिक बनकर एपीजे अब्दुल कलाम की तरह देश सेवा के लिए अवश्य प्रयास करेंगे। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों क्लब नये सदस्यों को जोडऩे के लिए अभियान शुरू करने वाली है। जिसके लिए पहले चरण में शहर के चुनिंदा स्कूलों में बाल वैज्ञानिक टैलेंट हंट आयोजित करने की योजना है। जल्द ही इस बारे में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

8 comments:

Bipul said...

please also give some introduction abt major so tat one who dont know him cn get smthin............

Nilamber said...

how was the correction ?

Anonymous said...

yessss plz intro duce him....................

animesh said...

yess plz introduce him ....... it wass a very nice xperince meeting major tripathi

Bipul said...

it was ok sir..........well

Unknown said...

it was a fantabulous experience vid u all guys... thanks for ure precious sunday afternoon.... i 'ld love to be the part of this great club if possible... thankaton once again... godspeed

Unknown said...

thanks major.......... we will try to giv our best in our nxt mee/?????

Durga Nand Jha said...

that will be good for me and also all guy